मातृशक्ति आदर्श की प्रतिमूर्ति
आजादी
के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाबी
साहित्य अकादमी एवं कॅरियर कॉलेज, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में कॅरियर
कॉलेज, भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा
पंजाबी वीरांगनाओं पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुति, पंजाबी पारम्परिक
लोकनृत्य की प्रस्तुति एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकरों द्वारा परिसंवाद
एवं समाज के समाजसेवी एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया
कलाकारों का नाम:
डॉ. चरणजीत कौर, भोपाल
विषय-राजकुमारी अमृत कौर, का अंतर्राष्ट्रीय स्तर परकाव्य लेखन कृतित्व
श्रीमती स्वर्णजीत कौर, भोपाल
विषय-वीरांगना माता रूप कौर
श्रीमती सुरजीत कौर, भोपाल
विषय-वीरांगना महारानी जिन्द
श्रीमती अनुप्रीत कौर, भोपाल
विषय-वीरांगना रानी सदा कौर
बीबी अरविन्दर कौर, भोपाल
विषय-वीरांगना माई भागो गुरूमाता भाग कौर जी
दिनांक/स्थान:
08 मार्च 2022
कॅरियर कॉलेज, भोपाल