Thursday 21st of November 2024 03:16:15 PM

वर्ष 2023-2024

पंजाबी साहित्य अकादमी,मध्यप्रदेश

वर्ष 2023-24 संपन्न गतिविधियां

  
क्र.          
कार्यक्रम का नाम/विवरणकलाकारों का नामदिनांक/स्थान
1.

बैसाखी पर्व
अकादमी द्वारा पंजाबी समुदाय के वार्षिक प्रमुख पर्व ‘‘बैसाखी’’ के अवसर पर भव्य पारम्परिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं बच्चों युवाओं व सामाजिक विभूतियों के सम्मान समारोह का आयोजन ग्वालियर के स्थानीय संगठन पंजाबी परिषद् समिति एवं सिख समाज के विशेष सहयोग से सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम संयोजक - अंशुल गुप्ता, सिक्स सेंस एंटरटेनमेंट मनदीप - पंजाबी गीतों की प्रस्तुति, ओसीपी भांगड़ा ग्रुप

16 अप्रैल 2023, ग्वालियर

2.
बैसाखी आनंद मेला
अकादमी द्वारा पंजाबी समुदाय के वार्षिक प्रमुख पर्व बैसाखी के अवसर पर पारम्परिक संास्कृतिक कार्यक्रम शैक्षणिक प्रतियोगिताओं (भाषायी, निबंध, संास्कृतिक) के एवं व्यंजन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के नवांकुर कलाकारों द्वारा पंजाबी लोक कला की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कराई गई।
श्रीमति गुरदीप कौर भाटिया- पंजाबी लोकनृत्य दल प्रमुख डिंपल अरोरा - खालसा लोकगीत दल प्रमुखदलजीत सिंह भाटिया- प्रतियोगिताओं का संयोजन एवं स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।
23 अप्रैल 2023 दी सुजान पब्लिक स्कूल परिसर, बिजवाड़ रोड, देवास
3.प्रशिक्षण शिविर
अकादमी द्वारा माह मई 2023 में वार्षिक ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर दिनांक 01 मई 2023 से 31 मई 2023 तक सम्पन्न कराया गया, जिसमंे प्रशिक्षकों द्वारा पंजाबी गुरमुखी भाषा, पारम्परिक पंजाबी लोक संास्कृतिक गुरबानी कीर्तन, दस्तार सजाओं एवं गतका शस्त्र कला विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर के नवांकुर सृजनशील/प्रतिभाशाली प्रशिक्षणार्थीयों की मंचीय प्रस्तुतियाँ एवं प्रोत्साहन सम्मान समारोह 02 जून 2023 गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ साहेब पिपलिया राव एवं बीबा सोशल ग्रुप, इन्दौर के विशेष सहयोग से संपन्न किया गया।
स्थानीय प्रशिक्षणार्थी युवा एवं छात्र/छात्रा द्वारा मंचीय प्रस्तुतियां।
01 मई से 31 मई तक प्रशिक्षण शिविर एवं 02 जून 2023 को समापन समारोह गुरूद्वारा दाता बंदी छोड साहेब़, सभागृह, पिपलिया राव, इन्दौर
4.
प्रशिक्षण शिविर
अकादमी द्वारा माह मई 2023 में वार्षिक ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न कराया गया, जिसमे प्रशिक्षकों द्वारा पंजाबी गुरमुखी भाषा, गुरबाणी रागीय गायन एवं पारम्परिक पंजाबी संास्कृतिक विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर का आयोजन गुरूद्वारा हरगोबिन्द साहिब, प्रेमसर, (जिला-श्योपुर) के विशेष सहयोग से संपन्न किया गया।
स्थानीय प्रशिक्षणार्थी युवा एवं छात्र/छात्रा द्वारा प्रस्तुतियां। बलजीत कौर, प्रशिक्षक (पंजाबी पारंपरिक लोकनृत्य), मनिन्दर कौर, प्रशिक्षक (पंजाबी गुरमुखी भाषा), गुरूदेव सिंह, कार्यक्रम संचालन 

29 मई से 7 जून तक प्रशिक्षण शिविर,गुरूद्वारा हरगोबिन्द साहिब, प्रेमसर, श्योपुर

5.
कबीर दास जी की जयंती
संत कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब में संत भगत कबीर जी की वाणी के समावेशों पर केन्द्रित कथा व्याख्यान एवं कीर्तन का आयोजन
श्री गुरूनानक गुरूद्वारा जैन मंदिर संतर मुरार (ग्वालियर)   13 मई 2023,
रवीन्द्र भवन, भोपाल
6.वाह उधम सिंह वाह
शहीद उधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर मा. संस्कृति मंत्री जी की उपस्थिति में संगोष्ठी एवं लाईट एण्ड साउण्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निर्देशन - संजय गर्ग, जबलपुरसह-निर्देशन-सरदार दविन्दर सिंह ग्रोवर, जबलपुर (म.प्र)प्रस्तुति -नाट्यलोक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था,जबलपुर, (म.प्र)
सी बी गल्र्स स्कूल, इन्दौर,  महू 
7.श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व 
पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा के श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व अवसर पर रागीय कीर्तन समागम एवं व्याख्यान का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हजूरी रागी हरदीप सिंह सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर
दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2023 को श्री गुरू नानक देव गुरूद्वारा परिसर, फूलबाग, ग्वालियर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा परिसर, शिवपुरी
8.

वीर बाल दिवस

मध्यप्रदेश के युवाओं एवं विद्यार्थियों को विचार गोष्ठी, शबद कीर्तन, सेमीनार, भाषण, विषय केन्द्रित प्रतियोगिताओं का एवं चल समारोह मे गतका शस्त्र कलां का आयोजन प्रदेश की सक्रिय विभिन्न स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया एवं उनके बलिदान गाथा पर केन्द्रित (डॉक्यूमेंट्री) लघु फिल्म और डिजिटल प्रदर्शनी को विभागीय वेबसाईट एवं जनसंपर्क के माध्यम से पूरे प्रदेश के स्कूलों में प्रदर्शित करवाई गई।

व्याख्यान वक्ता श्री उमाशंकर पचौरी एवं बीबी दीपिका कौर

गतका दल प्रमुख धर्मवीर सिंह

दिनांक 25 एवं 26 दिसम्बर 2023
गुरूद्वारा गुरूनानक  दरबार फूलबाग, ग्वालियर
9.

लोहड़ी

 लोहड़ी पर्व पर रामचरित मानस की चौपाई और पंजाबी पारम्परिक लोकगीतों एवं लोकनृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का आयोजन पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुना मध्यप्रदेश में संपन्न कराया गया। उक्त आयोजन में दिल्ली के चन्नी मस्ताना ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। यह आयोजन गुना की स्थानीय सामाजिक संस्था पंजाबी सेवा समिति के सहयोग से कराया गया।

चन्नी मस्ताना म्यूजिकल ग्रुप, दिल्ली
20 जनवरी 2024 गुना मध्यप्रदेश
10.

अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

 पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा में ’’माँ बोली पंजाबी’’ का आयोजन कराया गया आयोजनों में प्रदेश भर के लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। उक्त आयोजन में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में प्रोत्साहन हेतु गुरमुखी वर्णमाला की किताबें एवं प्रमाण पत्र अकादमी द्वारा भिजवाये गये एवं वितरित किये गये।  

अकादमी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित ’’माँ बोली पंजाबी’’ कार्यक्रम में इन्दौर संयोजक एवं मुख्य वक्ता कमलप्रीत कौर नय्यर, श्योपुर में मुख्य वक्ता एवं संयोजक स. गुरदेव सिंह थे, भोपाल में संयोजक श्री पी. एस. साहनी, खण्डवा में संयोजक स. रनवीर सिंघ चावला, देवास में संयोजक दिलीप सिंघ जुनेजा, बुरहानपुर में मुख्य वक्ता ज्ञानी चरण ग्वालियर में संयोजक स. हरविन्दर सिंह, जबलपुर में संयोजक एस.एस संधु जी, मुख्य अतिथि, मुख्य अतिथी के रूप में नीरू सिंह ज्ञानी जी, ने निदेशक पंजाबी साहित्य अकादमी, भोपाल इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुईंर् कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा जी एवं बैतुल में मुख्य वक्ता सरबजीत सिंघ, रहें।

कार्यक्रम में इन्दौर संयोजक एवं मुख्य वक्ता कमलप्रीत कौर नय्यर,श्योपुर में मुख्य वक्ता एवं संयोजक स. गुरदेव सिंह थे,भोपाल में संयोजक श्री पी. एस. साहनी,खण्डवा में संयोजक स. रनवीर सिंघ चावला,देवास में संयोजक दिलीप सिंघ जुनेजा,बुरहानपुर में मुख्य वक्ता ज्ञानी चरण ग्वालियर में संयोजक स. हरविन्दर सिंह,जबलपुर में संयोजक एस.एस संधु जी,बैतुल में मुख्य वक्ता सरबजीत सिंघ, रहें।
दिनांक 20 से 25 फरवरी 2024 प्रदेश भर जबलपुर , श्योपुर, भोपाल, खण्डवा, देवास, बुरहानपुर, ग्वालियर, बैतूल, इन्दौर