Saturday 23rd of November 2024 05:09:21 PM

वर्ष 2024-2025


पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल

वर्ष 2024-25 संपन्न गतिविधियां

क्र.          
कार्यक्रम का नाम/विवरणकलाकारों का नामदिनांक/स्थान
1.
श्री गुरू रामदास जी प्रकाश पर्व-
श्री गुरू रामदास जी के प्राकट्य उत्सव, के अवसर पर उनके के लोकोत्थान सन्देश पर केन्द्रित गीत (कीर्तन) गाथा, परिचर्चा एवं व्याख्यान प्रस्तुति का आयोजन।
भाई अमनदीप सिंह, रागी जत्था, लुधियाना, पंजाब
18-19 अक्टूबर 2024
बड़वानी, मध्यप्रदेश



2.
प्रशिक्षण शिविर
पंजाबी साहित्य अकादमी एवं गुरूनानक शिक्षा समिति के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में पंजाबी गुरमुखी भाषा, लोककला, गीत, नृत्य, गतका शस्त्र कला का प्रशिक्षण दिया गया एवं समापन दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उक्त विधाओं की प्रस्तुति दी।   
अरविन्दर सिंह सचदेवा गतका शस्त्र कला प्रशिक्षण  एवं प्रस्तुति एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुति
05 नवम्बर से 12 नवम्बर 2024 तक खण्डवा, मध्यप्रदेश
3.
प्रकाश पर्व
श्री गुरूनानक देव जी 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके पावन संदेशो पर केन्द्रित रागी गायन का आयोजन किया गया।   
भाई बलकोर सिंह बीर लुधियाना प्रस्तुति दल15 नवम्बर 2024, नागदा


4.
प्रकाश पर्व
श्री गुरूनानक देव जी 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके पावन संदेशो पर केन्द्रित रागी गायन का आयोजन किया गया।
रागीय गायन दल भाई सुखप्रीत सिंह एवं भाई पवनदीप सिंघ जी, लखनऊ     
15 नवम्बर 2024,छिंदवाड़ा