Tuesday 28th of January 2025 08:02:29 AM

EVENT - प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षण शिविर
अकादमी द्वारा माह मई 2023 में वार्षिक ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर दिनांक 01 मई 2023 से 31 मई 2023 तक सम्पन्न कराया गया, जिसमंे प्रशिक्षकों द्वारा पंजाबी गुरमुखी भाषा, पारम्परिक पंजाबी लोक संास्कृतिक गुरबानी कीर्तन, दस्तार सजाओं एवं गतका शस्त्र कला विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर के नवांकुर सृजनशील/प्रतिभाशाली प्रशिक्षणार्थीयों की मंचीय प्रस्तुतियाँ एवं प्रोत्साहन सम्मान समारोह 02 जून 2023 गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ साहेब पिपलिया राव एवं बीबा सोशल ग्रुप, इन्दौर के विशेष सहयोग से संपन्न किया गया।

कलाकारों का नाम:
स्थानीय प्रशिक्षणार्थी युवा एवं छात्र/छात्रा द्वारा मंचीय प्रस्तुतियां।

दिनांक/स्थान:
01 मई से 31 मई तक प्रशिक्षण शिविर एवं 02 जून 2023 को समापन समारोह गुरूद्वारा दाता बंदी छोड साहेब़, सभागृह, पिपलिया राव, इन्दौर