Monday 13th of May 2024 12:52:01 PM

वर्ष 2022-2023

पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल

वर्ष 2022-23 संपन्न गतिविधियां

क्र.          
कार्यक्रम का नाम/विवरण कलाकारों का नामदिनांक/स्थान
1.

पंजाबी विरसा
बैसाखी के अवसर पर पंजाबी पारम्परिक लोकनृत्य की प्रस्तुति।

डी.जे. गोल्डी, लुधियाना के द्वारा लोकनृत्य एवं रंगले सरदार, अमृतसर द्वारा पंजाबी लोकगायन की प्रस्तुति कराई गई।

10 अप्रैल 2022,
मोतीमहल बैजाताल, परिसर ग्वालियर

2.
खालसा साजना दिवस
सिख पंथ स्थापना दिवस के अवसर पर शबद कीर्तन की प्रस्तुति। एवं ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों में सुन्दर दस्तार सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराया गया।
बच्चों द्वारा सुन्दर दस्तार सजाओं प्रतियोगिता एवं डबरा में शबद कीर्तन प्रस्तुति कराई गई।दिनांक 14 अप्रैल 2022
ग्वालियर संभाग
3.
’’हिन्द दी चादर’’
श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर के अवसर पर उनके जीवन वृत्त पर केन्द्रित सेमिनार  मुख्य संदेश एवं राष्ट्र रक्षा हेतु बलिदान गाथा कार्यक्रम।

तालगुरू वेलफेयर सोसाइटी, द्वारा लाईट एण्ड साउण्ड शो
23 अप्रैल 2022, डबरा
4.
प्रगट भये श्री गुरूतेग बहादुर
श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर के अवसर पर केन्द्रित कार्यक्रम।
पंजाबी रंगमंच, पटियाला द्वारा लाइट एंड साउंड शो   

01 मई 2022, ग्वालियर
पंजाब

5.
प्रगट भये श्री गुरूतेग बहादुर -
श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर के अवसर पर केन्द्रित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में महामहिम राज्यपाल जी एवं सुश्री प्रज्ञा ठाकुर जी एवं केबिनेट मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण म.प्र. शासन उपस्थित रहे।

पंजाबी रंगमंच, पटियाला द्वारा लाइट एंड साउंड शो    13 मई 2022,
रवीन्द्र भवन, भोपाल
6.
आजादी का अमृत महोत्सव
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री पियूष मिश्रा कृत ’’गगन दमामा बाज्यो’’ नाट्य प्रस्तुति की गई एवं अकादमी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमे भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं मैडल द्वारा सम्मानित किया गया।
नाट्य किरन मंच, मुम्बई  
13 अगस्त 2022
कविवर पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम, स्टेशन रोड, इटारसी
7.
व्याख्यान
दाता बंदी छोड़ दिवस, गुरूगद्दी दिवस एवं दीपावली के अवसर संगोष्ठी एवं पंजाबी भाषा पर केन्द्रित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
श्री गुरतेज सिंह, ग्वालियर
श्री सनमजीत सिंह, ग्वालियर
29 अक्टुबर 2022.
बंदी छोड़ अकादमी, मोहना
8.
व्याख्यान एवं चित्र प्रदर्शनी
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, संस्कृति परिषद पंजाबी साहित्य अकादमी एवं सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर व्याख्यान एवं चित्र प्रदर्शनी का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न गया।
  
सरदार बरजिन्दर सिंह, भोपाल
बीबा अमृत कौर, उज्जैन
डॉ. अखिलेश सिंह, भोपाल
15 नवम्बर, 2022
सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल
9.
वीर बाल दिवस
अकादमी द्वारा देश के यशस्वी प्रधान मंत्री द्वारा प्रति घोषणा के परिपेक्ष्य में अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष वीर बाल दिवस को पूरे देश व प्रदेश में माह दिसम्बर 2022 में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाना है इसी तारतम्य में अकादमी द्वारा 11 से 19 दिसम्बर 2022 तक प्रदेश के भोपाल जबलपुर, इन्दौर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, शहडोल, चंबल एवं रीवा के विभिन्न जिलों में वीर बाल दिवस को श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों द्वारा दिया गया बलिदान विश्व के इतिहास में धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिये दिये बलिदान की परिकाष्ठा है।
इसी श्रृंखला में मुख्य कार्यक्रम भोपाल मे लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न कराया गया जिसमे श्री गुरूगोेबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी पर केन्द्रित लघु फिल्म की प्रस्तुति एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री उषा ठाकुर, मा. मंत्री संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इन्दर सिंह परमार मा.मंत्री, सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र), उपस्थित रहें।

तलविन्दर सिंह, निदेशक
तालगुरू आर्ट एण्ड कल्चर वेलफेयर सोसाइटी, पटियाला (पंजाब) द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन      
19 दिसम्बर 2022 को भोपाल में मुख्य कार्यक्रम
19 से 26 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश के सभी संभागों में
10.

’’प्रकाश पर्व
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की इकाई पंजाबी साहित्य अकादमी एवं श्री कलगीधर गुरूद्वारा, खण्डवा संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी 356 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रागी गायन एवं गतका दल प्रदर्शन का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किया गया।

कलगीधर गुरूद्वारा के बच्चे29 दिसम्बर 2022
आनंद नगर गुरूद्वारा परिसर, खण्डवा
11.
बसंत राग
अकादमी बसंत राग पर केन्द्रित कीर्तन समागम एवं रागीय कीर्तन गायन एवं सांस्कृतिक कायक्रम संपन्न कराए गये।

स. धरम सिंह, अमृतसर (हजूरी रागी जत्था प्रमुख)

स. हरदीप सिंह (विरसा पंजाब बैंड एण्ड पंजाब विरसा सॉन्ग ग्रुप)
13 मार्च 2023, झिरनिया (खरगोन)

14 मार्च 2023, बड़वाह (खरगोन)
12.
नारी शक्ति की गौरवशाली परंपरा
अकादमी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाबी वीरांगनाओं की शौर्यगाथा पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुति, महिला कीर्तन दलों द्वारा कीर्तन प्रस्तुति का आयोजन कराया गया एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट विशिष्ट उपलब्धि के लिये सशक्त महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

बीबी अमृत कौर जी द्वारा व्याख्यान प्रस्तुति।

श्रीमती नवदीप कौर, अध्यक्ष महिला विंग, के निर्देशन में महिला कीर्तन दलों द्वारा कीर्तन प्रस्तुति।
19  मार्च 2023
गुरूद्वारा परिसर, गंगा आश्रम, सीहोर